बेगूसराय में गन्ना से लदे ट्रैक्टर पलटने छात्र की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क जाम

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय में शुक्रवार की शाम एक गन्ना लदा ट्रैक्टर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना खोदाबन्दपुर थाना इलाके की है। मृतक की पहचान खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-9 सागी गांव निवासी मोहम्मद नाजिम के 18 वर्षीय पुत्र छात्र मो. दुलारे के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया, मृतक छात्र पान की दुकानदारी के साथ साथ मध्य विद्यालय सागी में क्लास 8वीं में पढाई करता था। शुक्रवार की शाम सागी चौक स्थित मोड़ पर वह मिठाई खरीदने गया था। तभी ईख से लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें दबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

वही मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। जानकारी के मुताबिक, इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृत दुलारे दुकानदारी कर अपनी पढ़ाई करता था। उसने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम सागी चौक स्थित मिठाई दुकान पर जलेबी खरीदने के लिए खड़ा था। परिजनों ने बताया कि रोसड़ा की ओर से हसनपुर चीनी मील जा रहे ईख से लदा ट्रैक्टर अचानक पलट गया। इससे पीड़ित छात्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर खोदाबन्दपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच काफी मसक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।