October 28, 2025

समस्तीपुर में छात्रा को ट्रक ने रौंदा; ड्राइवर फरार, गंभीर हालत में पटना रेफर

समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर वेयरहाउस के पास शनिवार सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा को ट्रक ने कुचल डाला। छात्रा को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। छात्रा की पहचान जितवारपुर डीह वार्ड-17 निवासी मोहम्मद इम्तियाज की पुत्री हिना परवीन (13) के रूप में की गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया। छात्रा के पिता मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि उसकी पुत्री जितवारपुर कन्हैया चौक स्थित मिडिल स्कूल में वर्ग सात की छात्रा है। सुबह करीब 9:00 बजे वह पैदल ही स्कूल जा रही थी। इसी दौरान वेयरहाउस गेट के पास एक ट्रक ने उसे कुचल डाला। जिससे उसका दाहिना पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। शोर पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी गांव में दी। जिसके बाद बच्ची को सदर अस्पताल लाया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में बच्ची के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवार की ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।

You may have missed