नालंदा में कोचिंग जा रही छात्रा को बस ने कुचला; गुस्साए लोगों ने की आगजनी, ड्राइवर को पीटा

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में शनिवार की सुबह राजगीर-बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। वो साइकिल से कोचिंग के लिए निकली थी। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी। बस में यात्री सवार थे। हादसे के बाद भीड़ को देख सभी यात्री बस से निकलकर भाग गए। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट की। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपनगर बाजार का है। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कमदारगंज गांव निवासी सुगन यादव की बेटी पुष्पा कुमारी (14) के रूप में की गई है। पुष्पा कुमारी के पिता सुगन यादव ने बताया कि हर दिन की तरह उनकी बेटी पढ़ाई करने के लिए घर से साइकिल से दीपनगर बाजार आ रही थी। इसी बीच बिहार शरीफ से राजगीर की ओर जा रही अनियंत्रित बस ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उनकी बेटी की मौत हो गई।
बस ड्राइवर के साथ मारपीट
घटना के बाद भीड़ ने बस ड्राइवर को पकड़कर मारपीट की। भीड़ बस ड्राइवर को मारने पर उतारु थी। किसी तरह से पुलिस ने बस ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया और उसे एक दुकान में बंद कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद भगदड़ जारी रही। पुलिस भीड़ को समझाते दिखी। बावजूद इसके आक्रोशित लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी और बस में आग लगा दी। करीब घंटे भर बाद दमकल की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची और बस में लगी आग को बुझाया।
इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों को हुई परेशानी
इंटरमीडिएट परीक्षा का आज तीसरा दिन है। ऐसे में शनिवार की सुबह हुई इस घटना के बाद परीक्षार्थियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस घटना के बाद सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति हो गई, जिसके कारण परीक्षार्थी अपनी सेंटर पर पैदल ही निकल पड़े। घटना के बाद दीपनगर थाना अध्यक्ष नारद मुनि सिंह दलबल के साथ पहुंचे। हालांकि करीब 1 घंटे तक समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन भीड़ पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं थी। बाद में पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल को मंगाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी नुरुल हक, सदर बीडीओ अंजन दत्ता, लहेरी थानाध्यक्ष, सोहसराय थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके बाद मुआवजे का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि सड़क हादसे में छात्रा की मौत हुई है। कुछ असमाजिक तत्वों ने बस में आग लगा दी। फिलहाल स्थिति सामान्य है। आवागमन शुरू करा दिया गया है। उपद्रव करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
