PATNA : मसौढ़ी में 13 साल के छात्र ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फांसी लगाकर दी जान

पटना। राजधानी पटना के मसौढ़ी में एक 13 साल के छात्र ने स्कूल के हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। मृतक छात्र तीसरी कक्षा में पढ़ता था और एक दिन पहले ही होली की छुट्टी खत्म होने के बाद अपने भाई के साथ घर से हॉस्टल लौटा था इसके अगले दिन वह हॉस्टल के कमरे में गमछी का फंदा डाल पंखे के हुक से झूल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्र के पिता ने हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद छात्र के स्वजन में कोहराम मच गया। छात्र के स्वजन शव लेकर थाना पहुंचे। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टामार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका था। हालांकि, पिता ने विद्यालय सह हॉस्टल संचालक पर छात्रों से बाहरी कार्य कराने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा हैं की धनरूआ थाना के रूपसपुर निवासी के दो पुत्र पिछले पांच-छह साल से स्थानीय निजी आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते थे। होली की छुट्टी के बाद पिता ने दोनों पुत्रों को बीते शनिवार की रात करीब नौ बजे उक्त हॉस्टल में पहुंचाया था। इधर, सोमवार की सुबह करीब सात बजे छात्र कमरे के छज्जे पर चढ़ गया और गले में गमछी लपेट कमरे की हुक से लटक गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वही जब बाद में अन्य छात्रों ने उसे देखा, जिसके बाद सभी दहशत में आ गए। मौके पर विद्यालय के संचालक पहुंचे और छात्र को उतारा गया। इधर, पिता ने आरोप लगाया है कि संचालक ने उनके पुत्र के शव को घर भेज दिया और बाद में थाना लेकर आया। हालांकि, हॉस्टल संचालक ने इस आरोप को गलत बताया है। हॉस्टल संचालक ने बताया कि सूचना पाकर खुद उसके पिता व अन्य स्वजन विद्यालय आए थे और छात्र का शव लेकर घर चले गए थे। इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में स्वजन ने लिखित शिकायत नहीं की है। शव के अंतिम संस्कार करने के बाद वे लिखकर देंगे। पुलिस मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है।

You may have missed