PATNA : दानापुर में 22 वर्षीय छात्र ने किया सुसाइड, आत्महत्या का कारण पता करने में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर स्थित एक निजी हॉस्टल में 22 वर्षीय BCA के छात्र ने खुदखुशी कर ली। मिली जानकरी के अनुसार, मृतक आरा भोजपुर का रहने वाला शिवम कुमार बताया जा रहा है। वही सूचना के बाद पहुंची रुपसपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है की शिवम कालीकेत नगर स्थित हाईटेक नामक हॉस्टल में रहकर BCA की पढ़ाई कर रहा था। शिवम ने देर शाम हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। प्राप्त सूचना के अनुसार, गुरुवार सुबह से उसकी मां फोन कर रही थी। फोन नहीं उठाने पर मृतक के परिजन परेशान हो गए और उसी हॉस्टल में रह रहे उसके दोस्त से संपर्क किया। दोस्त ने शिवम के कमरे के बाहर से आवाज लगाई लेकिन कमरा अंदर से बंद था। वही किसी अनहोनी की आशंका देखते हुए उसने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस को शिवम का शव बरामद हुआ। वही मृतक शिवम के दोस्त ने बताया कि एक रूम में दोनों साथ में रहकर पढाई करते थे। कुछ दिन उसकी तबीयत खराब हुई थी, तो शिवम ने दवा लाकर दिया था। जिसके बाद दोस्त का भाई उसे घर लेकर चला गया। आज शाम जब वह हॉस्टल आया तो देखा कि शिवम ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रह है कि शिवम का लैपटॉप दो दिन पहले चोरी हो गया था।

You may have missed