December 5, 2025

जमुई में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने से तनाव में आकर छात्रा ने की खुदकुशी, परिवार में पसरा मातम

जमुई। बिहार के जमुई के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत गुगुलडीह गांव में मैट्रिक परीक्षा में असफल हुई छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार देर रात की है, जब छात्रा ने बंद कमरे में अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जैसे ही इसकी जानकारी गांव में फैली, मृतक छात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। छात्रा की पहचान बरहट थाना क्षेत्र गुगुलडीह गांव निवासी गणेश रविदास की 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा मृतक छात्रा को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छात्रा कुछ माह पहले मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी। जिससे वह काफी नाराज रह रही थी। हालांकि कुछ दिन पूर्व छात्रा ने अपने परिवार वालों को बताया था कि इतनी मेहनत से पढ़ाई की थी, लेकिन उसकी मेहनत का रंग नहीं लाई। इसलिए वह अपनी जान दे देगी। परीक्षा में पास नहीं होने की बात को लेकर बुधवार की रात में छात्रा ने आत्महत्या कर ली। वहीं जब सुबह परिजनों की नींद खुली तो देखा की बंद कमरे में छात्रा का शव पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा पांच बहनों में से सबसे छोटी बहन थी। इधर इस घटना से मृतक छात्रा के घर में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

You may have missed