PATNA : मसौढ़ी में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 31 मार्च को दोपहर मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 80 फ़ीसदी से अधिक परीक्षार्थी पास हुए जबकि अन्य परीक्षार्थियों को असफलता का मुंह देखना पड़ा। वहीं राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण एक छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, मसौढ़ी में एक मैट्रिक परीक्षार्थी ने आत्महत्या कर ली। भगवानगंज थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव की ये घटना है जहां 14 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार की देर रात गले में साड़ी का फंदा डालकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में उसके पास गए। परिजनों ने देखा कि आकाश कुमार फंदे से लटका हुआ है। फौरन उसके शव को नीचे उतारा गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मृतक आकाश कुमार खनपुरा गांव के अजय मिस्त्री का बेटा था। उसने इस बार मैट्रिक परीक्षा दिया था और शुक्रवार को इसका परिणाम घोषित किया गया था। आकाश इसमें फेल हो गया था। इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अपने कमरे में उसने पंखे से फंदा टांगकर उसमें लटक गया। वही बताया जाता है कि जब उसने ये घातक कदम उठाया उस वक्त उसके माता-पिता घर में नहीं थे। आकाश माता-पिता एक संबंधी की जमीन की रजिस्ट्री में शामिल होने मसौढ़ी रजिस्ट्री ऑफिस गए थे। जब वह घर लौटे तो उन्होंने अपने बेटे का शव पाया। थानेदार ने बताया कि पुलिस शव बरामद करने गयी। बता दें कि इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद भी असफलता से निराश कई छात्रों ने ऐसा घातक कदम उठा लिया था और खुदकुशी कर ली थी।

About Post Author

You may have missed