December 4, 2025

छात्रा से छेड़खानी का मामला पकड़ा तुल : पीड़ित ने महिला आयोग से लगाई गुहार, कहा- केस दबाने व समझौता के लिए बनाया जा रहा दबाव

पटना। मेडिकल कॉलेज में छात्रा से छेड़खानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वही यह मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है। पीड़िता ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आयोग से गुहार लगाई है। वही तीन पीड़िता में से 2 शादीशुदा हैं। वही इस घटना के बाद से काफी डरी सहमी हुई हैं। आरोप है कि नामजद आरोपियों की ओर से केस उठाने व समझौता करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। पीड़िता के मुताबिक थाने से भी कुछ लोग उनके परिजनों से संपर्क साधकर उन्हें सुलह कराने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं।
गवाहों को रात में बुलाते हैं थाने
गवाह अमित राम ने बताया कि इस घटना के बाद थाने से कभी भी कॉल करके बुला लिया जाता है। रात में भी कॉल कर दिया जाता है। दूसरे ढंग से बातचीत की जाती है। आरती मैडम व भावना मैडम कहती हैं कि परीक्षा चल रही है, मार्क्स के लिए तुम लोग ये सब कर रहे हो। हमको पहले से ही पता है। यही नहीं बार-बार रोल नंबर, नाम, ट्रेड नंबर लेकर इंटेंशनली ये बताने की कोशिश करती हैं कि इस मामले से पीछे हट जाओ, नहीं तो फेल कर दिए जाओगे। 7 दिसंबर को जब मेडिकल कॉलेज से FIR दर्ज कराने के लिए छात्रा पावापुरी ओपी पहुंचे तो उनका आवेदन भी नहीं लिया गया। फिर छात्रा बिहारशरीफ महिला थाने पहुंचीं, वहां भी आवेदन नहीं लिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर FIR दर्ज हुआ था। फाइनल ईयर की स्टूडेंट पीड़ित छात्रा निशा कुमारी ने बताया कि घर पर भी दबाव बनाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। थाने से भी कुछ लोग पहुंचे हैं। अपराधियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। केवल हम लोगों को ही बार-बार थाने पर बुलाया जा रहा है व पूछताछ की जा रही है। अपराधियों से कोई पूछताछ नहीं हो रही है। इसलिए, मदद की गुहार लगाने, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य महिला आयोग आई हूं। अब हमलोग काफी परेशान हो चुके हैं। रात में कभी भी कॉल करके पूछताछ के नाम पर थाने से बुला लिया जा रहा है। हर तरीके से परेशान करने और डराने की कोशिश हो रही है। लेकिन पीछे नहीं हटेंगे, जल्द से जल्द न्याय चाहते हैं।

You may have missed