September 18, 2025

मोतिहारी में लापता बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ियों में फेंका मिला शव

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में रविवार की दोपहर से घर से गायब दस वर्षीय बच्चे का निर्मम हत्या कर फेका गया शव आज बरामद किया गया है। बताया जा रहा हैं की गांव के पास ही धान के खेत से शव को पुलिस ने बरामद किया है। बच्चे की चाकू गोद निर्मम हत्या की गयी है। वही सूचना मिलते ही शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के साथ पुलिस के साथ साथ घटनास्थल पर एफएसएल की टीम व खोजी कुत्ता के साथ पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुर राय मनोबारी गांव की घटना बतायी जा रही है। बताया जा रहा हैं की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के हरपुरराय मनोबारी गांव से रविवार दोपहर उमेश दास का दस बर्षीय पुत्र कृष अचानक गायब हो गया।

परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्चा का पता नही चला। इस दौरान बच्चे की माँ का रो रो कर बुरा हाल रहा। सोमवार की दोपहर गांव के बगल के फुलवारी के पास धान के खेत मे उक्त बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चे के पेट मे चाकू मारकर निर्मम हत्या किया गया है। सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। वही अपराधियो को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुज्जफरपुर से एफएसएल की टीम व खोजी कुत्ता मंगवाया है। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच कर अपराधियो की गिरफ्तारी में जुटी है। कल से लापता बच्चा का शव मिलते से गांव में सनसनी फैल गयी है। वही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

You may have missed