September 18, 2025

समस्तीपुर में स्कूल में नौवीं के छात्र पर चाकू से हमला, परिजनों का स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में एक नौवीं के छात्र को चाकू से मारकर घायल कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि छात्र के गले पर चाकू से वार किया गया है। परिजनों का कहना है कि स्कूल में ही छात्र के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामला रामाज्ञा उच्च विद्यालय चैता का है। बताया जा रहा हैं की विश्वजीत कुमार रोज की तरह ही स्कूल गया था। कुछ देर बाद परिजनों को उसके घायल होने की सूचना फोन पर दी गई।स्कूल में छात्र पर चाकू से हमला: परिजनों का कहना है कि स्कूल में ही इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर स्कूल प्रशासन निष्क्रिय है। विद्यार्थियों पर कोई कंट्रोल नहीं है। स्कूल की ओर से कोई फोन तक नहीं आया बल्कि किसी और ने छात्र के घायल होने की सूचना फोन पर दी थी। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में छात्र को सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर अंगार थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है। जिसके बाद मामले की छानबीन की जा रही हैं।

You may have missed