जहानाबाद में जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, जेल प्रशासन में हड़कंप, 1 महीने में तीसरा मामला

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले की जेल में तैनात महिला सिपाही ने बुधवार देर रात को आत्महत्या कर ली। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल, जहानाबाद में एक महीने के अंदर यह तीसरी आत्महत्या की घटना है। पहले वाणावर पर्यटक थाना में तैनात एक दारोगा परमेश्वर पासवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। दूसरी घटना शहर के पुलिस लाइन थी है जहां सिपाही बिनोद चौधरी ने गोली मारकर आत्म हत्या कर ली, अब जेल में महिला सिपाही ने बड़ा कदम उठा लिया है। जहानाबाद के काको मंडल कारा में तैनात महिला सिपाही ने गले में फांसी लगाकर बैरेक में आत्महत्या कर ली। इस घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि एक महीने के भीतर जहानाबाद में इस तरह की यह तीसरी घटना घट गई है। मृत महिला कॉन्स्टेबल की पहचान कटिहार निवासी शिवानी के रूप में हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है। सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतका पिछले एक साल से मंडल कारा काको में तैनात थी। हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद अन्य जानकारी ली जाएगी। घटना की सूचना के बाद जिले के डीएम एसपी के साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी जेल में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि जहानाबाद जिले में एक महीने के अंदर यह तीसरी घटना है। जब पुलिस विभाग के लोग आत्महत्या कर रहे हैं। पहली घटना वाणावर पर्यटक थाना क्षेत्र में एक एएसआई परमेश्वर पासवान पिछले 21 अप्रैल को थाना के क्वार्टर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया थावहीं दूसरी घटना विगत चार दिन पूर्व 11 मई को जहानाबाद पुलिस लाइन में सिपाही बिनोद चौधरी ने अपने बैरक में अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
