January 7, 2026

पालीगंज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

पटना। ‘स्वच्छता है अधिकार हमारा, स्वच्छ रहे गांव-घर हमारा’ के नारे के साथ पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के समदा गांव स्थित सदियों पुराना समदा मेला में आज को स्वरुप फाउण्डेशन की प्रस्तुति ‘सफाई में भलाई’ नामक नाटक का मंचन किया गया। वही इस मौके पर रजनीकांत द्वारा लिखित व समता कुशवाहा द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता के बारे में बताया गया। संदेश दिया गया कि हम गंदगी में रहेंगे तो हमारे बच्चे, हम और हमारा समाज हमेशा बीमार रहेगा। इसलिए हमें सफाई के साथ रहना चाहिए। सफाई तीन तरह के होते हैं, मन की सफाई, तन की सफाई और गली, घर की सफाई। हमें बाहरी सफाई के साथ तन और मन को भी साफ रखना चाहिए। तभी हम एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते हैं। वही स्वरुप फाउण्डेशन की प्रस्तुति को लोगों ने सराहा। वही मौके पर संस्था के सचिव समता कुशवाहा के अलावा कलाकारों में रजनी कांत, पूजा कुमारी, प्रेम कुमार, अमन कुमार, रंजीत दास, प्रवीण कुमार सहित कई कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही इस मौके पर मेले में दर्शको की भीड़ जुटी रही। वही मेला घूमने आए लोगो ने भी नाटक का लुफ्त उठाया।

You may have missed