October 27, 2025

PATNA : पालीगंज में पिता ने मासूम बेटी को गला दबाकर मार डाला, वारदात के बाद आरोपी फरार

पालीगंज। पटना में पिता ने अपनी बेटी श्रेया (03) की कान न होने के कारण गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पालीगंज थाना क्षेत्र के भेरहरिया इंग्लिश गांव का है। मृतक की मां नीता देवी (33) ने बताया कि हमारी शादी 2013 में हुई थी। हम दोनों मजदूरी करते हैं। हमारी तीन बेटियां हैं। इसके कारण पति अनिल यादव (35) अक्सर गुस्से में रहते हैं और हर वक्त लड़ते-झगड़ते हैं। श्रेया का एक कान नहीं था। गुरुवार को भी अनिल ने इसी बात को लेकर लड़ाई की थी। इसके बाद उसने गुस्से में सीने पर चढ़, गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दिया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया।

You may have missed