मुजफ्फरपुर में आरोपियों को गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव, 13 घायल

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें के मोतीपुर में कथैया थाना क्षेत्र के ठिकहां गांव में आरोपियों को गिरफ्तारी करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। जिसमें थानाध्यक्ष समेत 13 लोग जख्मी हो गए हैं। इस दौरान पुलिसवालों से हथियार छीनने का भी प्रयास किया गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा। इस बवाल में कथैया एसओ समेत 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, ठिकहां गांव में अनवर अली मंसूरी के घर को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसी मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मी बुधवार देर रात छापेमारी करने गए थे। इसी दौरान उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया। पुकिसकर्मियों से हथियार छीनने का प्रयास किया गया।

वही जब सख्ती बरती गई तो पुकिसकर्मियों पथराव करने लगे। जिसमें एक महिला समेत चार पुकिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवी भीड़ को तितर-बितर किया। वही अचानक हुए पुलिस टीम पर हमले में कई ग्रामीण भी जख्मी हुए हैं। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने अपने बयान पर 15 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, पुकिसकर्मियों पर हमला कर हथियार छीनने का प्रयास, जाति सूचक गाली-गलौज करने, आरोपियों को छुड़ाने और कागजात फाड़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। अब तक पुलिस ने चार नामजद हमलावरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

About Post Author

You may have missed