October 29, 2025

PATNA : अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई महिलाएं घायल

file photo

पटना। पटना में पुलिस ने मंगलवार दोपहर अतिक्रमणकारियों पर जमकर लाठी भांजी। इसमें कई महिलाएं भी घायल हो गईं। राजधानी के कंकड़बाग मलाही पकड़ी में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गयी जिला व नगर निगम की टीम पर लोगों ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया और अतिक्रमण कर बना रखे झुग्गी-झोपड़ी व मकान को तोड़ दिया। पथराव व लाठीचार्ज के कारण पुलिसकर्मी व विरोध करने वाले लोगों को चोटें आयी है।
मेट्रो के लिए करायी गयी अतिक्रमित जमीन को खाली
मलाही पकड़ी में मेट्रो का निर्माण किया जाना है, लेकिन निर्धारित जगह पर लोगों ने अपनी झुग्गी-झोपड़ी बना कर अतिक्रमण कर रखा था। दो दिन पहले ही नगर निगम की ओर से जगह को खाली करने के लिए सूचना दी गयी थी, इसके बावजूद लोगों ने बात नहीं सुनी। इसके बाद मंगलवार को जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम के अधिकारी व काफी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे और अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान महिलाएं जेसीबी के सामने आ गयी और अतिक्रमण हटाने का विरोध करने लगी। उन लोगों ने अपने हाथ में डंडा उठा लिया और जेसीबी चालक से मारपीट पर उतारू हो गयी। महिलाएं पीछे हटने को तैयार नहीं थी। इसी बीच अतिक्रमणकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके कारण दो पुलिसकर्मियों को आंशिक रूप से चोटें आयी। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन जब नहीं माने तो लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया गया। इसमें कई लोगों को चोटें आयी है। घायल लोगों में अनिता देवी, रोहित कुमार, जुली कुमार, गोलू कुमार, राजेंद्र पासवान शामिल हैं। इसके अलावे चंदन का सिर फट गया है। इस दौरान उस इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम रहा। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
लोगों का कहना है कि हमलोग यहां कई वर्षों से रह रहे हैं। सरकार द्वारा किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है और समय-समय पर झोपड़ी को तोड़ कर गरीबों को परेशान किया जाता है। हालांकि पत्रकार नगर के थानेदार मनोरंजन भारती ने लाठीचार्ज की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि न तो कोई लाठीचार्ज हुई और न ही कोई हताहत हुआ है।

You may have missed