बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में दिनदहारे सेंधमारी कर लाखो की चोरी, दहशत में डॉ और उनका परिवार
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बिहटा के प्रतिष्ठित संस्थान ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अंड अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में अज्ञात चोरों ने चोरी की दो बड़ी घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है। चोरों ने रॉड का इस्तेमाल कर दो अलग अलग फ्लैटों के दरवाजे तोड़े और अंदर घुसकर 20 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया,चोरी की यह घटना आवासीय कम्पलेक्स के टाईप 3 ए के फ्लैट 308 एवं टाईप 4 डी फ्लैट 402 में हुई है। जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना आवासीय कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। वही इस मामले में फार्मेसी अधिकारी गौतम ध्यान एवं डॉ राधा शर्मा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि चोरी की यह घटना दिन में तब हुई जब डॉ राधा ड्यूटी में थी और फार्मेसी अधिकारी गौतम दिल्ली गए हुए थे और उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे।इसी दरम्यान चोरों ने बंद फ्लैट को अपना निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नकाबपोश चोर सीढ़ियों के रास्ते दूसरे और तीसरे फ्लोर पर पहुंचे थे। पहले चोरों ने गौतम कुमार के दरवाजे को तोड़कर उसमें चोरी की उसके बाद पास के दूसरे अपार्टमेंट के डॉ आंनद और डॉ माधुरी के फ्लैट में सेंधमारी कर कीमती सामान उड़ा लिए। हलाकि डॉ आंनद को इस बात की सूचना तब हुई जब वो अपने घर से छुट्टी मना कर लौटे।तब इस बात की सूचना बिहटा पुलिस को दिया। पुलिस सूचना मिलने के बाद दोनों चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का मुआयना कर चोरी के समान की बरामदगी और चोरो की गिरफ्तारी में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच शुरू कर दिया है।फुटेज में सभी चोरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए बताये जा रहे हैँ।जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है।इसके बावजूद, पुलिस चोरों की गतिविधियों और शरीर की बनावट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।शुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोरी की वारदातों से दहशत में लोग-ईएसआईसी अस्पताल में चारो तरफ लगे सुरक्ष गार्ड के बाद भी चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं।लोग सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंतित हैं। लोग मांग कर रहे हैं की आवासीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और सोसाइटी में सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत किया जाए. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की संभावना है। वही इस मामले की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की दो चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले में गंभीरता से छान बिन की जा रही है जल्द ही चोरो को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया जायेगा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के डीन डॉ बिनय कुमार विश्वास ने बताया की हाल के दिनों में आवासीय कैम्पस में चोरी घटना बढ़ी है। जिसे ध्यान में रखते हुए कैम्पस में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा बधाई जा रही है।आवासीय क्वाटर के हर बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जाएगी।अस्पताल प्रसासन के तरफ से भी जाँच की जा रही है।


