December 3, 2025

नालंदा में निजी होटल में प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से हडकंप, खुदकुशी की जताई जा रही आशंका

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में होटल संचालकों की तरफ से बताया गया है कि पति–पत्नी के बताते हुए दोनों ने होटल में कमरा लिया था। एक दिन पहले दोनों ने दिल्ली जाने की बात कहते हुए होटल में कमरा बुक कराया था। दोनों ने रात का खाना भी खाया लेकिन आज सुबह कमरे में जब कोई हलचल नहीं हुई तो होटल के कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। होटल प्रबंधन की तरफ से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे से मिल रही बदबू के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो बेड पर दोनों की डेड बॉडी मिली।

वही पुलिस इस घटना को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दोनों प्रेमी युगल थे और शायद घर से भागे हुए थे। पुलिस ने दोनों की पहचान भी की है। युवक का नाम रॉकी कुमार है, जो नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि सोनम कुमारी लखीसराय की रहने वाली थी। इन दोनों के परिजनों को जानकारी दी जा रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों की डेड बॉडी भेज दी है।

You may have missed