August 22, 2025

प्रदेश में कई जिलों में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप : बढ़ाई गई सतर्कता, बाहर से आने वालों के जांच के निर्देश जारी

पटना। राजधानी पटना और नालंदा जिले में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज के सामने आने के बाद इसको लेकर राज्यभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। बाहर से राज्य में आने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि संभावित मरीज मिलने पर सैंपल मंगवाने की व्यवस्था विभाग की ओर से की गई है। सैंपल की जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। इस बीच अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। खासकर बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की बात कही गई है। दिल्ली और केरल से आने वालों पर खास निगरानी रखी जा रही है। सभी जिलों को मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि मंकीपॉक्स से डरने की जरूरत नहीं है। इस बीच, पटना और नालंदा जिले में मिले संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है। वही अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।

You may have missed