October 28, 2025

पटना में न्यू सचिवालय के बाहर एसटीईटी कामर्स के छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षक भर्ती में सीट बढ़ाने की मांग की

पटना। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 की वैकेंसी जल्द ही आने वाली है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 नवंबर से संभावित है। वहीं, वैकेंसी आने से पहले ही सोमवार को विकास भवन स्थित न्यू सचिवालय के बाहर एसटीईटी कामर्स के छात्रों ने हंगामा किया। सैकड़ों की तादाद में जुटे महिला और पुरुष अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में कॉमर्स स्ट्रीम में सीट बढ़ाने की डिमांड कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि करीब 600 सीट की वैकेंसी प्रस्तावित है। जबकि 22 हजार से अधिक पद खाली है। उन्होंने मांग की है कि वैकेंसी की संख्या बढ़ाई जाए। इस परीक्षा में डोमिसाइल पॉलिसी भी अपनाई जाए। कॉमर्स के अभ्यर्थियों के साथ शुरू से ही सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। 2019 में सभी सब्जेक्ट का एसटीईटी हुआ। लेकिन, हम लोग का ही एसटीईटी नहीं हुआ। इसके बाद हाई कोर्ट में केस किया। केस जीते और 2 साल के बाद एसटीईटी की परीक्षा ली गई। एसटीईटी होने के बाद हम लोग का छठवें चरण में नियोजन होना था। वह भी नहीं हुआ। सरकार की ओर से बीपीएससी टीआरई 1 में भी कॉमर्स के लिए सीटों की संख्या कम थी। टीआरई 2 में भी सीटों की संख्या कम ही बताई जा रही है। जबकि 20 हजार से अधिक सीटें रिक्त है। लेकिन सरकार की ओर से सिर्फ 600 सीट ही संभावित है। इस पर रिक्तियां आएगी। सरकार से यही मांग है कि सभी रिक्त सीटों पर वैकेंसी निकाली जाए। लोग बेरोजगार हैं। उन्हें नौकरी मिल सके।

You may have missed