पटना : एसटीईटी अभ्यर्थियों ने किया बवाल, शिक्षा मंत्री ने कहा-कुछ लोग कर रहे गुमराह, ना सुनें उनकी बात

पटना । शिक्षक नियुक्ति को लेकर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बवाल किया। उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया, इस दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोग उन्हें गुमराह कर रहें हैं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा रहेगी। एसटीईटी परीक्षा जितने लोगों ने उत्तीर्ण की है वे सभी लोग शिक्षक बहाली के लिए आवेदन दे सकते हैं।

जो मेरिट लिस्ट निकाला गया था वह पात्रता की सूची थी। नियुक्ति की मेरिट लिस्ट नहीं थी। अभ्यर्थी किसी भ्रम में न रहें और ना ही किसी की बातों में आएं।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियोजन के लिए मेधा सूची बनाई जाएगी तब शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जब सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी तब इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।

सरकार किसी की अनदेखी नहीं कर रही है। सभी के साथ न्याय हो रहा है। नियोजन इकाई की ओर से मेधा सूची बनाई जाएगी और शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

About Post Author

You may have missed