नवादा में चिराग ने अम्बेडकर की मूर्ति का किया लोकार्पण, बोले- नीतीश सरकर पिछड़ों व दलितों के हितों की रक्षा करने में असफल
नवादा। बिहार के नवादा जिलें में लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को नवादा के बुधौली में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनवरण किया। वही इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते राज्य की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। वही चिराग ने नीतीश सरकर पर राज्य के पिछड़ों और दलितों के हितों की रक्षा करने में असफल बताया। वही उन्होंने कहा कि दलितों के उत्थान के लिए जो सपना रामविलास पासवान ने देखा था उसे बिहार में नीतीश सरकार ने पूरा होने नहीं दिया है। बता दे की चिराग पासवान को देखने के लिए नवादा में भारी भीड़ उमड़ी। चिराग के समर्थकों ने सड़क पर ढोल बाजों के साथ उनका स्वागत किया। वहीं चिराग की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। चिराग के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी ने नेताओ और कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा।


