PATNA : राजद के नवगठित राज्य परिषद की बैठक
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नवगठित राज्य परिषद की बैठक डॉ. लोहिया-कर्पूरी सभागार राष्ट्रीय जनता दल राज्य कार्यालय के प्रांगण में राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. तनवीर हसन की अध्यक्षता में हुई तथा संचालन सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने किया। डॉ. तनवीर हसन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिसकी विधिवत घोषणा आज की जा रही है। और सभागार में उपस्थित सभी राज्य परिषद के सदस्यों से इसकी स्वीकृति हेतु प्रस्ताव दिया गया। जिसे सर्वसम्मति से सभी लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के घोषणा पर हाथ उठाकर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, वरिष्ठ नेता शरद यादव एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के परामर्श से राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के मनोनयन तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों के मनोनयन हेतु प्रदेश अध्यक्ष को अधिकृत करने संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। वही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि पूरी मजबूती के साथ धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की विचारधारा को मजबूती प्रदान करना है और इसको कायम रखने के लिए हमें अपने संकल्पों पर आगे बढ़ना है। 2024 में इसी संकल्प के साथ भाजपा को उखाड़ फेंकना है। हमने कभी भी भाजपा से समझौता नहीं किया और अपने विचारधारा पर मजबूती के साथ आगे बढ़े जिस कारण आज हमें सफलता मिली और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी।

वही उन्होंने कहा की किशनगंज, अररिया, पूर्णियां जैसे इलाके में अमित शाह किस मंशा से आ रहे हैं। यह हम सभी को समझना होगा क्योंकि इनके मन में काला है। और जैसी डिजाईन बनायी जा रही है। उसके लिए सभी को सजग रहना होगा। नीतीश जी इस मामले में सजग हैं और वो सारे मामले को तेजस्वी जी के साथ मिलकर देख रहे हैं। भाजपा के पाखंड और साम्प्रदायिक सोच से बचना होगा। आज मस्जिदों पर भगवा झंडा फहराकर साम्प्रदायिककरण करने का प्रयास चल रहा है, इससे बचने के लिए हम सभी सजग रहें और उसके लिए राजद और महागठबंधन के सभी नेता वैसी नीतियों के खिलाफ इकट्ठे होकर सामना करें और पूरी शांति के साथ ऐसे तत्वों को बेनकाब करें जो देश को कमजोर करना चाहती है। वही इन्होंने आगे कहा कि 15 लाख खाते में और हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात करने वाली भाजपा सिर्फ नफरत के सहारे माहौल खड़ा करना चाहती है। इसके लिए मुद्दों के साथ भाजपा की राजनीति को रोकना होगा। नीतीश जी अच्छा काम कर रहे हैं और वो हमेशा हमसे राय लेते रहते हैं। उनके द्वारा देश स्तर पर जो जोड़ने का अभियान चल रहा है यह बहुत ही बेहतर कदम है और सभी को जोड़ना होगा। वही इन्होंने कहा कि सोनिया जी से राहुल गांधी जी की यात्रा के बाद हम और नीतीश जी मिलेंगे साथ हीं देश में भाजपा के खिलाफ मजबूत विकल्प खड़ा करेंगे। सभी को पता है कि जिलाध्यक्षों की घोषणा के लिए आप सभी ने मुझे अधिकृत किया है। मैं सभी से राय मशविरा करके घोषणा करूंगा। हम और शरद जी मिलकर मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू करवाने के लिए जो योगदान दिया है सभी को पता है। उसको मजबूती प्रदान करना है और सभी को सम्मान देने की नीति पर आगे बढ़ना है। इधर मीडिया का रौल भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसमें जो मीडिया औद्योगिक घरानों के इशारे पर चल रहे हैं उसके कारण ऐसी स्थिति है और दिन भर सिर्फ मोदी-मोदी की बात हीं की जा रही है जबकि मीडिया को निष्पक्ष होना चाहिए। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए जगदा भाई राज्य का दौरा करें और इसमें पार्टी के सभी नेता शामिल हों। वही पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव जी ने कहा कि बिहार से हीं जयप्रकाश नारायण ने आन्दोलन शुरू किया था और यहां से सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जो योगदान दिया है। उसे भुलाया नहीं जा सकता है। बिहार में युवा नेतृत्वकर्ता के तौर पर तेजस्वी जी का भविष्य है और यह अपने कामों से बिहार में इतिहास लिखेंगे। वही माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आज हमसभी लोग पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 भोला पासवान शास्त्री जी को नमन करते हैं और उनके आदर्श विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।
वही इन्होंने जगदा बाबू को दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा कि सभी की जिम्मेवारी है। कि मिलकर पार्टी को मजबूत बनाना है और जनता को मान-सम्मान के साथ उनके लिए हमसभी को तत्पर भी रहना होगा और हमारा जो प्रण है युवाओं को नौकरी और रोजगार का उसकी शुरूआत दिनांक 20 सितम्बर, 2022 से शुरू कर दी गई है। जो निरंतर आगे बढ़ेगा और युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के संकलप को महागठबंधन सरकार नीतीश जी के नेतृत्व में आगे बढ़ायेगा। वही इन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल भारत का पहला ऐसा पार्टी है जिसने अपने संगठन में आरक्षण की व्यवस्था की है और उनको हर स्तर पर मान-सम्मान देने का काम किया है। जब तक हम गरीबों को मान-सम्मान नहीं देंगे तब तक हम लालू जी और शरद जी के विचारों को मजबूत नहीं कर सकते हैं क्योंकि इन लोगों ने हमेशा गरीबों और झोपडि़यों में रहने वाले के बीच जाकर उनसे अपनी जुड़ाव रखी और उन्हें हर स्तर पर सम्मान दिया। लालू जी जब मुख्यमंत्री थे तब झोपडि़यों में जाकर गरीबों से रोटी मांगकर उनके साथ खाते थे। जिससे उन्हें अपनापन का एहसास होता था और उन्हें लगता था कि मेरे बीच के सोच वाला नेता बिहार का मुख्यमंत्री हैं।

