November 20, 2025

संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राजकीय कार्यक्रम आयोजित, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

पटना। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पटनाहाई कोर्ट के निकट बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा प्रांगण में बुधवार को राजकीय समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो. इसराईल मंसूरी, बिहार विधान परिषद् के उपसभापति रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व विधान पार्षद श्रीमती रोजीना नाजिश, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन-कीर्तन, बिहार गीत के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर की जीवनी पर आधारित गीतों का गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

You may have missed