September 13, 2025

पटना में मुखिया ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए की निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत

पटना। पालीगंज में मंगलवार से शुरू होनेवाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के बेदौली उच्च विद्यालय के छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए जमहारु इमामगंज पंचायत के मुखिया ने निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बेदौली गांव स्थित उच्च विद्यालय प्रखण्ड मुख्यालय से सुदूर दक्षिण में अरवल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। उस विद्यालय के सभी क्षत्राओ की परीक्षा केंद्र पालीगंज स्थित उच्च विद्यालय में बनाया गया है। वही परीक्षा शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को उन छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए जमहारु इमामगंज पंचायत के मुखिया उर्वशी देवी ने एक निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए किया। वही मंगलवार को मुखिया ने सभी 40 छात्राओं को कलम देकर प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं दिया। उसके बाद उन छात्राओं को निःशुल्क बस में सवार को हरी झंडी दिखाकर परीक्षा केंद्र के लिए रवाना किया। वही मौके पर मौजूद जदयू महासचिव सह पूर्व मुखिया राजकपूर सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष भी मुखिया उर्वशी देवी की ओर से मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क बस सेवा प्रदान किया गया था। यह बस पूरे परीक्षा के अवधि तक प्रतिदिन छात्राओं को परीक्षा केंद्र ले जाएगी तथा परीक्षा समाप्ति के बाद वहां से घर लाएगी। वही इस मौके पर पूर्व उपमुखिया सुरेश सिंह, क्रांति कुशवाहा, अकबर अली, पवन तनय, सुरेंद्र सिंह व संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed