October 28, 2025

PATNA : संपतचक के 31 वार्ड में बनेंगे स्टैंड पोस्ट जल मीनार, वार्ड-15 पिपरा से हुआ शुभारंभ

  • नगर परिषद अध्यक्ष ने किया निर्माण कार्य शुभारंभ का शिलान्यास

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना के नए बनाए गए नगर परिषद के 31 वार्ड में नागरिकों को शुद्ध पेय जलापूर्ति की सुनिश्चितता के लिए सरकार ने स्टैंड पोस्ट जल मीनार के निर्माण कराए जाने का योजना स्वीकृत किया है। सोमवार को संपतचक नगर परिषद के वार्ड नंबर 15 पिपरा इलाके में इस योजना के अंतर्गत स्टैंड पोस्ट जल मीनार निर्माण का शुभारंभ कार्य का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने किया। पंद्रहवीं एवं छठी वित्त आयोग से स्टैंड पोस्ट का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत 2 लाख 50 हजार रुपए प्रति स्टैंड पोस्ट है। सभी 31 वार्ड में स्टैंड पोस्ट का कार्य शुरू हो चुका है। नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद के सभी 31 वार्ड में स्टैंड पोस्ट जल मीनार बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत वार्ड नंबर 15 पिपरा से हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जल मीनार स्टैंड पोस्ट ढाई लाख की लागत से निर्माण होगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू ने कहा कि सम्पत चक के प्रथम प्रखंड प्रमुख पवन यादव के मार्गदर्शन में नगर परिषद अध्यक्ष अमित कुमार लगातार संपतचक नगर परिषद के तमाम वार्ड में नागरिकों को हर तरह की बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने में निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी वार्ड के नागरिकों को किसी तरह की समस्या हो तो वह किसी भी समय उनकी मदद के लिए तैयार हैं। इस मौके पर स्थानीय वार्ड पार्षद गुड़िया देवी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू समेत अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे। वहीं स्टैंड पोस्ट निर्माण कार्य के शुभारंभ मौके पर पहुंचे अध्यक्ष समेत अन्य लोगों का फूल माला से लादकर भव्य स्वागत किया गया।

You may have missed