October 28, 2025

राष्ट्रपति भवन पहुंचकर एनडीए में पेश किया सरकार बनाने का दावा, नीतीश-नायडू के समर्थन के बाद गठबंधन की सरकार

नई दिल्ली। एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, जिसके बाद वो लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे हैं। वहीं एनडीए डेलिगेशन सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचा है। एनडीए डेलिगेशन ने राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया। अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे सभी राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपने समर्थक सांसदों की चिट्ठी सौंपी। पुराने संसद (संविधान सदन) के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में एनडीए के 13 दलों के नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने कहा- मुझे नया दायित्व देने के लिए आभार। मेरा एक ही लक्ष्य है- भारत माता और देश का विकास। बैठक में एनडीए के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद थे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने स्वागत भाषण दिया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया। जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

You may have missed