समस्तीपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक अन्य की हालत गंभीर

  • अपराधियों ने दो बिजनेस पार्टनर्स पर किया हमला; वारदात के बाद भागे, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना इलाके में बुधवार देर रात को अपराधियों ने दो लोगों को चाकू से गोद दिया। इसमें से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर से घायल है। वारदात पिपरा-सपहा बिरौल मुख्य पथ स्थित पिपरा चौक के पास रात करीब 10 बजे हुई। घटना की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। मगर लोगों में चर्चा है कि जिस जगह घटना हुई है वहां जुआ और शराब का अवैध अड्डा चलता है। किसी बात को आपस मे लेकर विवाद में यह वारदात हुई हो। वहीं, कुछ लोग लूटपाट के दौरान चाकूबाजी होने की आशंका जता रहे हैं। मृतक की पीपरा गांव के रामकिशुन मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में पहचान की गई है, जबकि जख्मी उसी गांव के सुलो मुखिया का पुत्र सज्जन मुखिया बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अमरजीत और सज्जन पीपरा पुल के निकट लिट्टी एवं चाउमीन की दुकान चलाते हैं। शाम में दुकान बंद करने के बाद दोनों प्रतिदिन शौच के लिए सपहा जाते थे। बुधवार देर रात भी दोनों उधर गए। देर रात सज्जन के कराहने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी। उसके बाद लोग वहां पहुंचे तो दोनों को जख्मी अवस्था में देख इलाज के लिए सिंघिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिंघिया थाने की पुलिस पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। वही सिंघिया थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने कहा कि घायल का कहना है कि बाइक से युवक आया था। जब उससे पूछताछ की तो उसने चाकू मार दिया। हालांकि घटना के पीछे शराब का मामला भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मृतक अमरजीत को पूर्व में शराब मामले में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है।

You may have missed