December 5, 2025

बड़ी खबर-लॉक डाउन के बीच समस्तीपुर में एसिड अटैक,12 लोग बुरी तरह झुलसे,9 की हालत गंभीर

समस्तीपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी ब्लॉक डाउन के दौरान बिहार में आपराधिक घटनाएं बदस्तूर जारी है आज राज्य के समस्तीपुर जिले में भूमि विवाद में एसिड अटैक किया गया है।इस इस नृशंस घटना में 12 लोग तेजाब से बुरी तरह झुलस गये हैं। सभी घायलों को गंभीर हालत में 9 सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दलसिंहसराय में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर टकराव हुआ जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला किया।इस हिंसक झड़प में एसिड अटैक से  12 लोग बुरी तरह झुलस गए है।जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा गांव मे एक पुरानी भूमि विवाद में दो पट्टीदारों के बीच हुए घमासान में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड से हमला कर दिया। जिसमें एक पक्ष से 9 लोग दूसरे पक्ष से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना में घायल लोगों को दलसिंह सराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों के द्वारा वहां से 9 लोगो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । जख्मी में एक पक्ष से 5 पुरुष और 4 महिला और दूसरे पक्ष से 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है । डीएसपी कुंदन कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे पुलिस ने करवाई करते हुए एसिड अटैक करने वाले पक्ष के तरफ से 4 लोगो को गिरफ्तार किया है ।

You may have missed