भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर सीएम नीतीश ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर पटना रेलवे जंक्शन के सामने गोलम्बर परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पं. जवाहर लाल नेहरू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसरपर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन एवं देशभक्ति गीतों का गायन भी किया गया।

You may have missed