September 17, 2025

PATNA : भाजपा द्वारा बिहार का माहौल बिगाड़ने और बिहार की छवि खराब करने का प्रायोजित अभियान ; चित्तरंजन गगन

पटना। RJD के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने BJP पर बिहार का माहौल बिगाड़ने एवं बिहार की छवि को बदनाम करने का प्रायोजित अभियान चलाने का आरोप लगाया है। वही RJD प्रवक्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के संकल्प ने भाजपा को बेचैन कर दिया है। वह नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले। वही साथ हीं वह बिहार का विकास देखना नहीं चाहती। वही BJP समझ रही है कि बिहार की महागठबंधन की सरकार यदि अपने संकल्प में कामयाब हो जाती है तो लोग उससे भी हिसाब खोजने लगेंगे। फिर धार्मिक और जातीय भावनात्मक मुद्दों पर आधारित उसका राजनीतिक बुनियाद ध्वस्त हो जाएगा। इसी परेशानी में BJP नेता संजय जायसवाल, नीत्यानन्द राय और गीरीराज सिंह जैसे लोग बिहार का माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

वहीं सेना, अर्धसैनिक बल, रेलवे, पोस्टल, दूरसंचार, रेवेन्यू एवं सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बड़े नियोजक संस्थाओं वाली केन्द्र सरकार द्वारा 8 साल में 8 लाख नौकरी भी नहीं देने वाले भाजपा के नेता 8 दिन में दस लाख नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं। और बेरोजगार युवाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। वही RJD प्रवक्ता ने BJP नेताओं से जानना चाहा है कि सेना में बहाली की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मिल पैदल चलकर दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे हजारों नौजवानों पर 5 अप्रैल 2022 को‌ जिस बेरहमी के साथ हमला किया गया उस समय BJP के बयानबीर नेता कहां थे। वही बीएचयू के गेट पर जिस ढंग से छात्राओं को बेरहमी के साथ पीटा गया था उस समय ये कहां थे।‌ वही दोषी अधिकारियों पर कारवाई के बदले उन्हें पुरस्कृत किया गया।‌ जबकि पटना में कल शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर त्वरित कारवाई करते हुए जांच कमिटी का गठन कर 2 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

You may have missed