BIHAR : 29 जुलाई अमृतसर और कटिहार के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु 05733/05734 कटिहार-अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी कटिहार से 26 जुलाई से तथा अमृतसर से 29 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन चलाई जायेगी। यह गाड़ी 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गाड़ी के मार्ग एवं समय पर चलाई जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05733 कटिहार-अमृतसर विषेष गाड़ी 27 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन कटिहार से 22.45 बजे प्रस्थान कर काढ़ागोला रोड, कुरसेला, नौगछिया, थाना बीहपुर, दूसरे दिन मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, ढोली, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, दिघवारा, छपरा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, इटावा, फिरोजाबाद, टुंडला, हाथरस जं., तीसरे दिन अलीगढ़, खुर्जा जं., गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली जं., सोनीपत, पानीपत जं., करनाल, कुरूक्षेत्र जं., अंबाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, खन्ना, लुधियाना, फिल्लौर, फगवाड़ा, जलंधर सिटी से 10.40 बजे, व्यास से 11.13 बजे छूटकर अमृतसर 12.20 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी 29 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन अमृतसर से 08.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन काढ़ागोला रोड से 21.06 बजे छूटकर कटिहार 22.10 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा जनेरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

You may have missed