October 29, 2025

पटना से बेंगलुरु जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट आचानक रद्द, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा

पटना। पटना से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-532 को रविवार को अचानक रद्द कर दिया गया। जिसके बाद फ्लाइट का इंतजार कर रहे 135 यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि पहले से कोई सूचना भी नहीं दी गई थी। यात्रियों ने कहा कि हम लोगों को जरूरी काम से जाना है। पूछने के बाद भी कोई सही से जवाब नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट को पहले 1 घंटा डिले दिखाया गया। उसके बाद इसे कैंसिल कर दिया गया। वहीं, स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने बताया कि बेंगलुरु से जो फ्लाइट पटना आनी थी, वो तकनीकी खराबी के चलते नहीं आ सकी। रात के समय अब यहां से किसी दूसरी फ्लाइट में यात्रियों को ले जाना पॉसिबल नहीं है। इस बात को यहां मौजूद यात्री मानने को तैयार नहीं थे और हंगामा करने लगे। हंगामे की सूचना पर सचिवालय थाना, एयरपोर्ट थाना और गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान स्पाइसजेट के कर्मियों और पुलिसकर्मियों से कई यात्रियों की कहासुनी भी हुई। पुलिसकर्मियों ने समझदारी से काम लिया और सभी को समझा-बुझाकर होटल जाने के लिए तैयार किया। पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल होटल में सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। स्पाइसजेट की तरफ से बस में बैठाकर सभी यात्रियों को होटल भेजा गया। वही आज की फ्लाइट से सभी पैसेंजर को बेंगलुरु भेजा जाएगा। इस विमान से बेंगलुरु से पटना आने वाले करीब 142 यात्री वहीं अटके रहे।

You may have missed