January 24, 2026

पालीगंज में सड़क हादसा : तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में पलटी, दो युवकों की मौत

पालीगंज । अनुमंडल सह थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास नहर में कार पलटने से दो सवार युवकों की मौत मौके पर हो गई। रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर पालीगंज अनुमंडल सह थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास सड़क से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने जेसीबी की सहायत से कार को नहर से बाहर निकाला। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत पानी के अंदर दम घुटने से हो गई। दोनों की पहचान पटना की संपतचक के रंजन  व चंदन के रूप में हुई।

दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया व कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। बता दें कि दोनों संपतचक से कार पर सवार होकर अरवल जिले के मेहन्दीया जा रहा था। इस मामले में पालीगंज पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है।

You may have missed