पटना में तेज रफ्तार का कहर : अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, चालक सुरक्षित
पटना। राजधानी पटना इन दिनों काफी सड़क दुर्घटना देखने को मिल रही है. वही यह ताजा मामला में राजीव नगर के पास का है। बता दे की राजीव नगर स्थित आई हॉस्पिटल के पास एक कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। बताया जा रहा है की हादसे के समय कार में सिर्फ चालक ही था। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को कार से बाहर निकाला। वही इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती बनी रही है। वही सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि, कुछ देर बाद ही सड़क जाम को स्थानीय लोगों की मदद से खुलवा दिया गया। वही घटना के दो घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, शेखर आई हॉस्पिटल मोड़ पर 6 माह के अंदर कई वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी चुकी है। बावजूद इसके मोड़ पर वाहनों के रफ्तार कम होने का नाम नाम नहीं ले रहा।


