बाकरगंज ज्वेलरी लूटकांड : एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में स्पेशल टीम का हुआ गठन, जांच में जुटी 9 टीम
पटना। राजधानी पटना के अतिव्यस्त बाकरगंज इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े सोना मंडी में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट के बाद सोना कारोबारियों में काफी आक्रोश है। माना जा रहा है कि करीब 15 करोड़ की लूट हुई है। पटना डीएम और एसएसपी के साथ सोना कारोबारियों की मीटिंग हुई है। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से 24 घंटे के अंदर रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है। राजनेताओं के साथ-साथ सोना कारोबारियों का भी पटना पुलिस पर काफी प्रेशर है। पटना पुलिस अब अपनी साख बचाने में जी जान से जुट गई है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने इस 15 करोड़ की लूटकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए 9 स्पेशल टीमें बना दी है, जो लगातार छापेमारी कर रही है। वही लूटकांड में गिरफ्तार अपराधी साधू से पूछताछ के आधार पर पटना पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार अब तक पटना से लेकर जहानाबाद में कई जगहों को खंगाला जा चुका है। वहीं पटना के आलमगंज में सादिकपुर इलाके का रहने वाला कुख्यात सोना लुटेरा रवि गुप्ता उर्फ रवि पेशेंट के ठिकानों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है। 9 स्पेशल टीमें आलमगंज से लेकर दीघा, पटना के पास में पुनपुन, गौरीचक से लेकर जहानाबाद में साधु के बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की है।
पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो से खुलकर तो कुछ नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि गिरफ्तार साधु के बयान और पुलिस सूत्रों के दावे के अनुसार इस लूटकांड के पीछे कुख्यात सोना लुटेरा रवि पेशेंट और उसके गैंग का हाथ माना जा रहा है। बता दें कि राजधानी पटना के अतिव्यस्त बाकरगंज इलाके में शुक्रवार को एसएस ज्वेलर्स दुकान में लगभग 15 करोड़ की लूट हो गई। बाइक से सभी अपराधी आए और एसएस ज्वेलर्स दुकान में घुस गए। सभी ने हथियार के बल पर दुकान के सभी स्टाफ को बंधक बना लिया। इसके बाद वहां मौजूद गोल्ड को चार झोले में भरकर फरार हो गए। पटना के बाकरगंज ज्वेलर्स लूटकांड मामले पर पुलिस की रिस्पांस टाइम को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने जांच के आदेश दिए। दरअसल घटनास्थल पर 45 मिनट में कदमकुआं थाना की पुलिस पहुंची थी। पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने ज्वेलरी कारोबारियों को भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

