December 11, 2025

PATNA : सरस्वती पूजा पर पटना में सुरक्षा की होगी खास इंतजाम, भेजे जाएंगे अतिरिक्त पुलिस बल

पटना। सरस्वती पूजा पर राज्य में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम होंगे। पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य के 32 जिलों को अतिरिक्त बल भेजने का निर्देश दिया है। इसमें सशस्त्र बलों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लाठी पार्टी भी शामिल है। गुरुवार से ही प्रतिनियुक्ति शुरू कर दी गई है। वहीं महिला बटालियन की पुलिसकर्मियों को 4 फरवरी तक प्रतिनियुक्ति वाले जिलों में पहुंचने का आदेश दिया गया है।

इन जिलों में होगी अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति

पुलिस मुख्यालय ने जिन 32 जिलों में अतिरिक्त बल देने का आदेश दिया है उसमें पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और मुंगेर में सशस्त्र बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, सीवान, सारण, गोपालगंज, मोतिहारी, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, किशनगंज और शेखपुरा में लाठी बल भेजा जा रहा है। सबसे अधिक पटना पुलिस को 400 लाठी बल मुहैया कराया गया है।

2260 लाठी बल भी भेजा गया

पुलिस मुख्यालय ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के मुख्यालय से सशस्त्र बलों की कुल 9 कंपनियों को जिलों में प्रतिनियुक्त किया है, इामें दो कंपनी पहले से नालंदा में मौजूद है। वहीं 2260 बल भी भेजे गए हैं। इनमें सीटीएस नाथनगर से 1100, सासाराम स्थित महिला बटालियन से 460 सिपाही और बीएसएपी-13, दरभंगा से 700 लाठी पार्टी को सरस्वती पूजा के मद्देनजर जिलों में प्रतिनियुक्त किया गया है।

9 फरवरी को वापस लौटेगी पुलिस फोर्स

एडीजी विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने सरस्वती पूजा के मद्देनजर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया है। इसमें बटालियन और इकाई जहां से बलों की प्रतिनियुक्ति की गई उन्हें पूरी तैयारी के साथ फोर्स को भेजने का निर्देश दिया गया है। विसर्जन के बाद 9 फरवरी तक अतिरिक्त बल वापस अपने पूर्व के स्थान पर लौट जाएंगे।

जिला पुलिस जरूरतों के मुताबिक तैनात करेगी

अतिरिक्त बल कहां रहेंगे यह जिला पुलिस द्वारा तय किया जाएगा। एसपी के स्तर से इनकी तैनाती का आदेश जारी होगा। माना जा रहा है कि जिले के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बलों की तैनाती होगी या फिर उन्हें कुछ खास इलाके में गश्त पर रखा जाएगा। अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति के अलावा यदि कहीं पुलिस फोर्स की तैनाती की जरूरत पड़ती है तो रेंज आईजी-डीआईजी के स्तर से रिजर्व फोर्स को भेजा जाएगा।

You may have missed