बरौनी, हाजीपुर, छपरा के रास्ते किशनगंज और अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का 23 जुलाई से होगा परिचालन

file photo
हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु 05715/05716 किशनगंज-अजमेर जं.-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी किशनगंज से 23 जुलाई से तथा अजमेर से 26 जुलाई से अगली सूचना तक चलाई जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
05715 किशनगंज-अजमेर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को किशनगंज से 6 बजे प्रस्थान कर डालखोला, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, बरौनी जं., हाजीपुर, छपरा, बलिया, मऊ जं., आजमगढ़, शाहगंज, दूसरे दिन फैजाबाद, रूदौली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुडगांव, रेवाड़ी जं., खैरथाल, अलवर, दौसा, जयपुर जं. तथा फुलेरा जं. से 20.04 बजे छूटकर अजमेर जं. 21.40 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में उक्त 05716 त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा वृहस्पतिवार को अजमेर जं. से 12 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन कटिहार, बरसोई तथा डालखोला से 02.28 बजे छूटकर किशनगंज 03.30 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा जी.एस.एल.आर/जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचो सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।
