September 18, 2025

सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को विभाग देगा स्पेशल डायरी, क्रियाकलाप का रखना होगा हिसाब

पटना। बिहार के अंदर शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव किया जा रहा है। राज्य के अंदर शिक्षा में सुधार को लेकर अलग -अलग तरकीब और निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब राज्य के अंदर क्लास वन से लेकर क्लास ट्वेल्थ तक के टीचर को टीचर डायरी प्रदान किया जाएगा। इस डायरी में अध्यापकों को विद्यालयों में प्रतिदिन के कार्यों के बारे में लिखनी होगी। इस संबंध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिलों में कार्यरत अध्यापकों की सूची मांगी गई है। सूची के हिसाब से प्रत्येक जिले के प्रखंडवार डायरी भेजी जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं के शिक्षकों के लिए टीचर डायरी की आपूर्ति बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम द्वारा किया जा रहा है। टीचर डायरी की आपूर्ति सभी प्रखंड मुख्यालयों में होगी। इसके लिए परिषद से प्रखंडवार कार्यरत शिक्षकों की संख्या वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश परिषद से अध्यापकों की सूची को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को दिया है। बताया जा रहा है कि,  सभी जिलों को फार्मेट भी भेजा गया है जिसमें जिला का नाम, प्रखंड का नाम, कुल शिक्षक, कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या, कक्षा पहली से पांचवीं, छठी से आठवीं, नौवीं से दसवीं तथा कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं के कार्यरत अध्यापकों का प्रपत्र भरकर भेजना होगा। इसके जरिये यह जानने की कोशिश होगी की टीचर अपने एक दिन के क्लास में बच्चों को क्या कुछ शिक्षा प्रदान किए हैं।

You may have missed