नए साल पर पटना के महावीर मंदिर और इस्कॉन टेंपल में होगी विशेष व्यवस्थाएं, सुबह पांच बजे से खुलेंगे पट
पटना। साल 2024 अपनी समाप्ति की ओर है। आज 31 दिसंबर साल 2024 का आखिरी दिन है। कल बुधवार से नए साल की शुरुआत होगी। साल 2025 की शुरुआत लोग अक्सर ईश्वर को याद करके करते हैं। इसी बीच पटना के प्रतिष्ठित महावीर मंदिर और इस्कॉन टेंपल में नए साल को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई है। बता दें कि मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 1 जनवरी 2025 को पटना के महावीर मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। जिसको ध्यान में रखकर विशेष तैयारी की गई है।
नए साल के लिए पटना का महावीर मंदिर तैयार, सुबह पांच बजे खुलेंगे पट
पटना जंक्शन स्थित हनुमान जी के दो विग्रह वाले महावीर मंदिर में 1 जनवरी 2025 को सुबह 5:00 भगवान की आरती के साथ मंदिर का गेट भक्तों के लिए खुल जाएगा। महावीर मंदिर के अधीक्षक के। सुधाकरण ने बताया कि यहां मंदिर में नये साल के आगमन पर भक्तों के बड़ी संख्या में आने की परंपरा रही है। इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भक्तों की भीड़ अधिक रहती है, इसलिए प्रसाद चढ़ाने के लिए अयोध्या से 6 पुजारी विशेष रूप से आ रहे हैं। भीड़ को देखते हुए मंदिर की ओर से स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की है। 20 हजार किलो नैवैद्यम तैयार किए जा रहे हैं। नैवेद्यम प्रसाद के लिए 1 जनवरी को अलग से अतिरिक्त काउंटर भी बनाए जाएंगे।
इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों के लिए रहेगी विशेष तैयारी, भजन-कीर्तन का होगा आयोजन
पटना के इस्कॉन मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के लिए सुबह 4:30 बजे भगवान की पूजन आरती के बाद खोल दिया जाएगा। रात 9:00 बजे तक लोग बांके बिहारी का दर्शन कर सकेंगे। इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि 1 जनवरी को इस्कॉन में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आती है। श्रद्धालु भगवान के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं। श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है। दोपहर में एक बजे से चार बजे मंदिर का कपाट बंद रहेगा। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही 1 जनवरी को मंदिर में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।


