बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सभी दलों के साथ की बैठक, कई नेता रहे मौजूद
पटना। बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है और 31 मार्च तक चलेगा। लंबे सत्र को लेकर जोर-शोर से तैयारी शुरू है। विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी दलों के नेताओं के साथ सत्र सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से चले इसको लेकर बैठक की हैं। बैठक में सभी दलों के नेता मौजूद थे। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। लेकिन आरजेडी के तरफ से आलोक मेहता पहुंचे थे। वहीं, बिहार सरकार के तरफ से दोनों डिप्टी सीएम और संसदीय कार्य मंत्री बैठक में मौजूद थे।

बिहार विधानसभा में 28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट, विधानसभा परिसर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
28 फरवरी को बिहार का बजट भी पेश होगा और बजट सत्र को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। आईबी के तरफ से विधानसभा परिसर और विधानसभा के अंदर कहां-कहां कैमरा लगे उसका भी निरीक्षण किया गया है। साथ ही कहीं से कोई सुरक्षा में चूक ना हो, उसकी पूरी कोशिश हो रही है। ऐसे स्तरीय बैठक में सदस्यों के सवाल सही ढंग से उठे और उनका जवाब सरकार के तरफ से सही ढंग से आए इसके लिए रणनीति तैयार हो रही है।
केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बिहार विधानमंडल का बजट सत्र के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा। सत्र की शुरुआत 25 फरवरी को दोनों सदनों के संयुक्त रूप से राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी और फिर उसके बाद 25 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश होगा, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे।

