‘हुजूर’ डायन का आरोप लगाकर घरवाले करते हैं मारपीट

एसपी के ‘जन शिकायत कार्यक्रम में छाया रहा फरियादियों की गुहार
तिलौथू (रोहतास)। केवल कुमार। सूबे में एक तरफ जहां शक्ति का अधिष्ठात्री जगत जननी मां दुर्गा की पूजा में लोग डूबे हैं वहीं रोहतास जिले के पुलिस कप्तान के ‘जन शिकायत कार्यक्रम में डेहरी अनुमंडल की डालमियानगर की न्यू सिंधौली निवासी सोनी देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक को ‘न्याय की डोर’ में बांधते हुये बोली कि ‘हुजूर’ घरवाले डायन के आरोप में मुझे हमेशा प्रताड़ित कर मारते-पीटते रहते हैं। इस बाबत पीड़िता ने आगे कहा कि डालमियानगर में थाना कांड संख्या 527 /19 में मेरे पति, सास-ससुर तथा अन्य लोग द्वारा दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल दिये। मैं मजबूरी में अपने पिता के पास रह रही हूं। इस कांड का पुन: जांच कर मुझे न्याय दिलायी जाये वहीं दूसरी ओर रोहतास प्रखंड की तुंबा निवासी राजपतिया कुंवर ने कहा कि पवित्री कुंवर के आंगन में काली मां की पूजा करने गयी थी जहां लाठी-डंडे से मारपीट की गयी। जिसकी 107 के तहत कार्रवाई की गयी तो दूसरी बार भी लोगों ने मारपीट किया और हमें और बहू को डायन कहकर घर से खींचकर मारा और मेरी जमीन को उड़ेह दिया। जिसमें मेरे और हमारे परिवार पर कोई भी गलत इल्जाम लगाकर मारपीट करते रहते हैं इसी को लेकर न्याय की गुहार लगायी हूं। इसी दौरान तिलौथू प्रखंड की भदोखरा निवासी कुसुम देवी ने बताया कि बीते 12 सितंबर को 11 बजे दिन अपने खेत के सिवान में चिमनी भट्ठा के समीप खेत का पटवन कर रही थी इसी बीच भदोखरा निवासी सुदर्शन यादव मेरे पास आकर तरह-तरह की गंदी व अश्लील बात करते हुए मेरे कपड़े को फाड़ते हुए जबरन पटक कर दुष्कर्म करने की कोशिश किया। इसके बाद जोर-जोर से चिल्लाने पर मेरी हत्या करने की धमकी देकर गले में पहनी सिकड़ी छीन लिया और कहा कि मेरे साथ संबंध नहीं बनाओगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस घटना की जानकारी तिलौथू थाना एवं महिला थाना को दी पर दोनों थाना कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया। इसलिये आपके पास कार्रवाई करने की गुहार लगाई हूं। इसी क्रम में डेहरी के शिवगंज निवासी जहांगीर आलम ने कहा कि अपने घर का बटवारा लोक अदालत के माध्यम से कर दी गयी परंतु मेरे हिस्से की दुकान को लेकर मुमताज आलम द्वारा मशीन रखकर सिलाई करते हैं और उनसे खाली करने के लिये कहने पर कहते हैं कि तुम को फंसा देंगे जबकि हमको अपनी दुकान करने के लिये खाली कराना चाहते हैं। इस बाबत उनके पास कोई एग्रीमेंट पेपर भी नहीं है फिर भी हमसे खाली करने के लिये जबरन पैसा की मांग कर रहे हैं। उक्त दुकान को अपने स्तर से खाली कराने की गुहार लगाया। इस संबंध में एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि सभी आवेदनों को संबंधित पदाधिकरी को जांच कर कार्रवाई करने के लिये थाने में भेजी जा रही है।

About Post Author

You may have missed