PATNA : व्हाट्सएप मैसेज कर दवा कारोबारी से मांगी एक लाख की रंगदारी, पीड़ित ने दर्ज कारवाई प्राथमिक

पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में मेडिकल की शॉप चलाने वाले मयूर ध्वज नाम के दुकानदार से अपराधियों ने उनके मोबाइल पर रंगदारी की डिमांड मैसेज भेज है। वही रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों ने अपनी ओर से भेजे गए मैसेज में मयूर को यह भी बताया है कि अगर उसने अपराधियों के रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं की तो इसका अंजाम बुरा होगा। वही रंगदारी मांगे जाने की लिखित शिकायत मयूर ने पटना के कदमकुआं थाने में करते हुए पुलिस को यह जानकारी दी है कि उनकी रोशन मेडिकल नाम की मेडिकल शॉप राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 में अवस्थित है। वही रोजाना की तरह जब वह अपने दुकान पहुंचे और उन्होंने अपने व्हाट्सएप मैसेज को चेक किया तब मयूर के मोबाइल पर 7091813139 के नए नंबर से उन्हें रंगदारी भरा मैसेज आया। वही मैसेज करने वाले ने भेजे गए मैसेज में मयूर से बतौर रंगदारी एक लाख रु देने की मांग की और रंगदारी न देने के एवज में मयूर को जान से मारने की धमकी भी से डाली है। वही पीड़ित मयूर ने कदमकुआं थाने में दिए लिखित के आवेदन में बताया है कि मैसेज मिलने की थोड़ी देर के बाद उसी नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि शाम 4:00 बजे उसका आदमी रंगदारी के पैसे लेने के दुकान पर पहुंचेगा। मयूर बताते हैं कि सुबह-सुबह रंगदारी और धमकी भरा मैसेज पढ़ कर वह घबरा गए। आनन-फानन में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत कदमकुआं थाने में की है। वहीं मेडिकल दुकानदार से रंगदारी मांगे जाने मामले की पुष्टि करते हुए कदम कुआं थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया है कि फिलहाल मामले को दर्ज कर इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

About Post Author

You may have missed