BPSC असिस्टेंट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी : दो चरणों में होगी भर्ती, 28 अप्रैल को प्रीलिम्स

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC के तरफ से असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है। ऐसे में जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह BPSC के अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दे की इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 44 पदों पर भर्तियां होंगी। वही बता दे की BPSC की ओर से असिस्टेंट परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को किया जाएगा। वही असिस्टेंट के पद पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा से होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होगी। इसमें सेलेक्ट होने वालों को मेन्स परीक्षा में शामिल होना होगा। वही इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी।
ऐसे कर सकते एडमिट कार्ड डाउनलोड।
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे बीपीएससी असिस्टेंट हॉल टिकट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन खुलेगा।
4. उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं, एडमिट कार्ड प्रिंट लेकर रख लें।

About Post Author

You may have missed