लालू की ललकार के बाद बैकफूट पर कांग्रेस, सोनिया गांधी ने राजद सुप्रीमों लालू यादव को किया फ़ोन

बिहार। बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। बता दे कि जहां कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को फ़ोन किया हैं। जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की हैं। इस संबध में राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि सोनिया गांधी से लालू प्रसाद की इस बात को हाल के दिनों में हुई तल्खी के बीच काफी अहम माना जा रहा है। बता दे कि सोनिया ने अपनी पार्टी के महासचिवों, बिहार प्रभारी और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के साथ दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक के बाद लालू प्रसाद से फोन पर बात की हैं। बता दे कि बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के दो पूर्व सहयोगियों राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही है। लालू यादव ने कांग्रेस को दो सीटों में से एक भी न देने का कारण बताया था साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी को भी भकचोन्हर भी कह दिया था।

इसके बाद हाल में हुए तकरार के लिए कांग्रेस के छुटभैए नेताओं को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने दावा किया है कि किसी ने भी कांग्रेस की उतनी मदद नहीं की है, जितनी आरजेडी ने की है। बता दे कि तीन साल बाद बिहार लौटे लालू यादव ने मंगलवार को कहा था कि वो आज भी कांग्रेस को राष्ट्रीय विकल्प के रूप में मानते हैं जिसकी देश को जरूरत है। इसके साथ साथ आरजेडी द्वारा बिहार की दो सीटें तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद कांग्रेस ने अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में अकेले मैदान में उतरने की घोषणा की थी।