December 7, 2025

फतुहा : बेटा करता था चोरी, बाप लगाता था ठिकाने, दोनों भेजे गए जेल

फतुहा। बीते रविवार की रात कच्ची दरगाह के पास खड़ी ट्रक से बैट्री, बाजा, जैक चोरी करने के मामले में नदी थाना पुलिस ने एक घर से चोरी गयी सामान को बरामद किया था। पुलिस ने घर मालिक को हिरासत में ले लिया था लेकिन उसका पुत्र फरार हो गया था। मंगलवार को सुबह नदी थाना पुलिस ने फरार घर मालिक के बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया तथा बाप-बेटे दोनों को जेल भेज दिया। नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि बेटा श्रवण कुमार चोरी कर सामान को घर में लाता था तथा बाप उमेश यादव चोरी के सामान को घर में रखकर बाद में बेचने का काम करता था। विदित हो कि पीड़ित ट्रक चालक ने इस संदर्भ में नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।

नार्कोटिक्स विभाग ने चिपकाया इश्तेहार
फतुहा। मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पटना शाखा ने एक फरार आरोपी के विरुद्ध इश्तेहार चिपकाया है। यह इश्तेहार नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर स्थित आरोपी के घर चिपकाया गया है। बताया जाता कि विभाग के कांड संख्या 17/18 के तहत आरोपी फरार है। इश्तेहार के माध्यम से आरोपी को न्यायालय में हाजिर होने की नोटिस जारी किया गया है। इस बात की जानकारी नदी थाना एसएचओ धर्मेंद्र प्रसाद ने दी है।

You may have missed