PATNA : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सैनिकों की याद में बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च

फुलवारी शरीफ। तीन साल पहले 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वीर सैनिकों की याद में मध्य विद्यालय सिपारा, फुलवारी शरीफ के बच्चों और शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को याद किया। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्र पर अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

इस अवसर पर शिक्षिका डॉ. नम्रता आनंद ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों ने हंसते-हंसते जो शहादत दी, उसका कर्ज ये देश कभी नहीं उतार सकता। उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमारा दायित्व है कि उनके परिवारों के हितों का ध्यान रखें।
मौके पर कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. नम्रता आनंद, मंजू कुमारी, राधा कुमारी, नीलम शर्मा, पद्मावती कुमारी, उर्मिला सिन्हा, विद्या कुमारी, आभा कुमारी शर्मा, संगीता कुमारी, कुमारी श्वेता रानी और पल्लवी समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे।