October 28, 2025

पटना में शिवहर का सॉफ्टवेयर इंजीनियर लापता, घर आने के लिए रैपीडो बुक किया, मामला दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के एयरपोर्ट से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। शिवहर निवासी वेणु चैतन्य, जो बेंगलुरु की एक प्राइवेट आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, 16 अक्टूबर की शाम से लापता हैं। दिवाली की छुट्टियों में घर आने के लिए वे बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट से पटना पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है। परिजनों के अनुसार, शाम करीब 6:34 बजे तक वेणु ने अपने पिता रामस्वरूप राय से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। परिवार ने जब बार-बार संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार 17 अक्टूबर की सुबह उनके पिता ने पटना एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दो बार रैपिडो बुक किया, दोनों बार कैंसिल
पुलिस जांच में सामने आया है कि वेणु चैतन्य ने पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने घर शिवहर जाने के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी बुक की थी। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दो बार रैपिडो बुक किया, लेकिन दोनों बार बुकिंग कैंसिल हो गई। इसके बाद उन्होंने तीसरी बार एक रैपिडो बुक की, लेकिन वह सवारी भी रद्द हो गई। पुलिस ने उस ड्राइवर से पूछताछ की है जिससे उन्होंने आखिरी बार बुकिंग की थी, लेकिन उससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
सीसीटीवी फुटेज में एयरपोर्ट टोल के पास दिखे
पुलिस को एयरपोर्ट टोल गेट के पास के सीसीटीवी फुटेज में वेणु की आखिरी झलक मिली है। फुटेज में वे अकेले नजर आ रहे हैं और उसके बाद से वे कहां गए, इसका कोई पता नहीं चल पाया है। एयरपोर्ट थाना प्रभारी जितेंद्र राणा ने बताया कि, “हमने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है। फिलहाल इसे लापता होने का मामला माना जा रहा है। अभी तक किसी अपहरण या आपराधिक गतिविधि का संकेत नहीं मिला है।”
पुलिस जुटी डिजिटल जांच में
पुलिस अब वेणु के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि एयरपोर्ट से निकलने के बाद उनकी आखिरी बातचीत किससे हुई थी। पता चला है कि उन्होंने एयरपोर्ट से निकलने के बाद अपने बहनोई से आखिरी बार बातचीत की थी। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। पुलिस उनकी फेसबुक, इंस्टाग्राम और ईमेल अकाउंट्स की भी जांच कर रही है ताकि उनके किसी हालिया संपर्क या गतिविधि का सुराग मिल सके। परिजनों में दहशत, चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग वेणु के लापता होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पिता रामस्वरूप राय ने कहा कि उनका बेटा हर साल दिवाली पर घर आता था और इस बार भी उत्साहित था। उन्होंने बताया, शाम को बात हुई थी, उसने कहा था कि रैपिडो बुक कर रहा हूं और निकल रहा हूं। उसके बाद फोन बंद हो गया। अब तक कुछ पता नहीं चला। हम सभी बहुत परेशान हैं।” परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस की टीमें पटना एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों, सड़क मार्ग और बस स्टैंड की जांच कर रही हैं। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
पुलिस ने कहा, हर पहलू से जांच जारी
थाना प्रभारी जितेंद्र राणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। “हमने रैपिडो कंपनी से भी ट्रिप हिस्ट्री मांगी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बुकिंग कैंसिल होने के पीछे क्या कारण था। एयरपोर्ट परिसर, टोल गेट और आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी तक किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हो सकी है।”
सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
इस घटना के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट से घर तक जाने के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। शिवहर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु चैतन्य का इस तरह अचानक लापता होना कई सवाल खड़े कर रहा है। आखिरी बार उन्हें एयरपोर्ट टोल के पास देखा गया, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस फिलहाल इसे लापता होने का मामला मानकर जांच कर रही है, परिजन किसी अप्रिय घटना की आशंका जता रहे हैं। एयरपोर्ट, रैपिडो और मोबाइल लोकेशन की जांच जारी है, जबकि चार दिन बीत जाने के बाद भी वेणु का सुराग नहीं मिल सका है।

You may have missed