सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांति के बगैर सामाजिक न्याय संभव नहीं : डॉ. सत्यानंद

- शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह आयोजित
पटना। सामाजिक और सांस्कृतिक क्रांति के बगैर सामाजिक न्याय संभव नहीं। जाति से जमायत बनाने की ओर अग्रसर होना होगा। यह बात विष्णुपुरी के शहीद आजाद पार्क में कुशवाहा एकता परिषद द्वारा शहीद जगदेव प्रसाद की आयोजित जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए लोजपा (रा) के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा।
उन्होंने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने गरीबों वंचितों, दलितों और शोषितों की जमायत की राजनीति की थी। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान जाति नहीं, जमायत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि पद से बोलते हुए युवा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि शोषित, पीड़ित और उपेक्षित समाज आज भी तिरस्कृत जीवन जीने को विवश हैं। आज जरूरत है डॉ. लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, रामविलास पासवान, शहीद जगदेव प्रसाद के नीतियों पर चलने की। समारोह की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्याम नंदन सिंह दांगी ने किया।
वहीं समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कुशवाहा, नंद किशोर यादव, विभीषण शर्मा, मो. सलाम, केएन शर्मा, संदीप मालाकार, दिलीप यादव, रामानंद शर्मा, रंधीर कुशवाहा, मेवा लाल दांगी, संजीव प्रसाद दांगी ने संबोधित किया।
