श्री सनातन धर्म सभा का 114 वां स्थापना दिवस मना

पटना सिटी। श्री सनातन धर्म सभा, पटना का स्थापना दिवस विक्रम संवत 1962 को कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को श्री छोटी पटनदेवी मंदिर में हुआ था। सभा के 114वां स्थापना दिवस का आयोजन दीनानाथ जेटली एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा श्री छोटी पटनदेवी में सामूहिक पूजन से शुरू हुआ। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन श्री सनातन धर्म सभा भवन चौक में हुआ। इसकी अध्यक्षता आचार्य चंद्रभूषण मिश्र ने की। उद्घाटन पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया। इस दौरान मेयर सीता साहू भी मौजूद रहीं। प्रारंभ में उर्मिला मिश्रा ने गणेश वंदना पेश किया। उपाध्यक्ष डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष दीनानाथ जेटली ने 113 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डाला। वरीय सदस्य पुरुषोत्तम दास रस्तोगी ने भी विचार रखे। संचालन संतोष गोलवारा और धन्यवाद ज्ञापन डॉप्रो राम मदन शुक्ला ने किया। प्रो. वीरेंद्र नाथ मिश्र विभावसु और राजेंद्र प्रसाद मंजुल ने सनातन धर्म की महत्ता पर अपनी कविताओं से प्रकाश डाला। इस दौरान आत्म बागला और डॉ राजीव गंगौल ने भी विचार रखे। सभा के द्वारा श्री पुरुषोत्तम रस्तोगी, देवकिशन राठी, कपिल देव अवस्थी, राजेंद्र प्रसाद मंजुल, विश्वनाथ प्रसाद टंडन, रामानंद ड्रोलिया, विश्वनाथ पोद्दार, दीनानाथ, डॉ बद्रीनारायण, राधाकांत गोस्वामी, इंद्रदेव प्रसाद वर्मा, सीताराम दीक्षित आदि को सम्मानित किया गया।

About Post Author

You may have missed