सरकार ने गरीबों को साँप-कुत्ता की कृपा पर छोड़ा, अस्पतालों में दवा नहीं : प्रभाकर
- स्वास्थ्य विभाग को समय नहीं दे पा रहे तेजस्वी, किसी काबिल शख्स को स्वास्थ्य मंत्री बनायें सीएम : प्रभाकर
पटना। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि राजद-जदयू सरकार ने गरीब-गुरबा को सांप-बिच्छू और बंदर-कुत्तों की कृपा पर जीने को छोड़ दिया है। मिश्र ने आगे कहा कि राज्य के अधिकतर सरकारी अस्पतालों में सर्प दंश की दवा (एएसबीएस), टेटनेस का टीका और रेबीज से बचाव की दवा सहित 159 दवाएँ-टीके या तो उपलब्ध नहीं हैं और यदि हैं भी तो फ्रिज के बाहर पड़े रहने से वे बेअसर हो चुकी हैं। उन्होंने आगे कहा कि गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लाखों लोग जिन सरकारी अस्पतालों के भरोसे हैं, वे अस्पताल ही बीमार हैं। मिश्र ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग डिप्टी CM तेजस्वी यादव के आधा दर्जन विभागों में एक है, इसलिए वे किसी विभाग पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। परिणाम जनता भुगत रही है। उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार को आम लोगों के जीवन व स्वास्थ्य की चिंता है, तो किसी सक्षम व्यक्ति को स्वतंत्र प्रभार देकर स्वास्थ्य मंत्री बनाया जाना चाहिए। मिश्र ने आगे कहा कि क्या बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद में तेजस्वी यादव के अलावा कोई और स्वास्थ्य मंत्री बनने के काबिल नहीं है?


